Posts

Showing posts from August, 2020

NH80 के रिपेयरिंग में शिकायत के बाद हुआ सुधार

Image
    आज उच्च पथ निर्माण विभाग भागलपुर के द्वारा जीरो माईल से इंजीनियरिंग कॉलेज तक NH80 रिपेयरिंग की शरुआत की गई । रिपेयरिंग के दौरान नवनिर्माण सह संयोजक श्री रविश रवि ने रिपेरिंग की गुणवत्ता ठीक नहीं होने की जानकारी मुख्य अभियंता उच्च पथ प्रमंडल के कार्यालय जाकर दिए और विरोध दर्ज करते हुए कहा कि इस तरह सड़क रिपेयरिंग से यह टिकाऊ नहीं होगा जिससे नागरिकों को बार बार परेशानी होगी । इसके बाद तुरंत उच्च पथ अभियंता ने कार्य स्थल पर आकर गुणवत्ता में सुधार करवाकर करवाया एवं इसके ऊपर इसपर दो लेयर और देने का आश्वासन दी । इस दौरान साथ में शुभम सिंह भी थे श्री रविश रवि ने नागरिकों से आग्रह किया कि सजग बनें जहाँ भी अनियमितता देखें तुंरत विरोध दर्ज करें तभी व्यवस्था जिम्मेदार बनेगा ।    

जिम्मेदार एवं कर्तव्यनिष्ठ को टिकट देने के लिए अपनी पार्टी पर दबाब बनाए कार्यकर्ता - रविश रवि

Image
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नवनिर्माण के सहसंयोजक श्री रविश रवि ने भागलपुर जिले के विभिन्न पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं समर्थक से आह्वान किया है कि - अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास चाहने वाले जागरूक राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं इस बार अपनी पार्टी पर जिम्मेदार एवं कर्तव्यनिष्ठ को ही टिकट देने का दबाब बनाएं । सिर्फ झंडा उठाना और नारा लगाना ही कार्यकर्ता का काम नहीं । पार्टी को अच्छे प्रत्यासी चुनने में भी मदद करें । विभिन्न माध्यमों से अपने पार्टी आलाकमान को अपने क्षेत्र के कर्तव्यनिष्ठ उम्मीदार की जानकारी दें  - श्री रवि ने आगे कहा कि अच्छे लोग जीतेंगे तो स्थानीय स्तर पर विकास के कार्य अनवरत चलता रहेगा और कार्यकर्ता रूप में आपका भी सम्मान बना रहेगा एवं पार्टी का विश्वास कायम रहेगा -                                                                       ...

सार्थक बदलाव एवं प्रतिनिधित्व के लिए पार्टी पर दबाब बनाए युवा - रविश रवि

Image
नवनिर्माण संस्था के सहसंयोजक रविश रवि ने बिहार के युवाओं से आह्वान किया है कि - "बिहार के युवा चाहे आप जिस भी पार्टी के लिए प्रचार करते हैं, जिस भी पार्टी में आपकी आस्था है या विचारधारा प्रभावित करती है जिस भी पार्टी को जीताने के लिए जोर लगाते हैं और पार्टी सत्ता में आने के बाद युवाओं और उसके जरूरत को नजरअंदाज करती है इससे अच्छा होता कि हम अपनी पार्टी के प्रचार के साथ - साथ प्रतिनिधित्व के लिए भी पार्टी पर दबाब बनाएं । टिकट युवाओं को ही मिले और प्रत्यासी युवा ही बने - इससे युवा आवाज, नीतियां और नेतृत्व अधिक संख्या में संसद और विधानसभा पहुंचेगा तभी सार्थक बदलाव भी होगा । नहीं तो आप प्रचार के हथकंडा मात्र बन कर रहा जाइयेगा, बदलाव के वाहक नहीं !