NH80 के रिपेयरिंग में शिकायत के बाद हुआ सुधार

 


 

आज उच्च पथ निर्माण विभाग भागलपुर के द्वारा जीरो माईल से इंजीनियरिंग कॉलेज तक NH80 रिपेयरिंग की शरुआत की गई । रिपेयरिंग के दौरान नवनिर्माण सह संयोजक श्री रविश रवि ने रिपेरिंग की गुणवत्ता ठीक नहीं होने की जानकारी मुख्य अभियंता उच्च पथ प्रमंडल के कार्यालय जाकर दिए और विरोध दर्ज करते हुए कहा कि इस तरह सड़क रिपेयरिंग से यह टिकाऊ नहीं होगा जिससे नागरिकों को बार बार परेशानी होगी । इसके बाद तुरंत उच्च पथ अभियंता ने कार्य स्थल पर आकर गुणवत्ता में सुधार करवाकर करवाया एवं इसके ऊपर इसपर दो लेयर और देने का आश्वासन दी । इस दौरान साथ में शुभम सिंह भी थे

श्री रविश रवि ने नागरिकों से आग्रह किया कि सजग बनें जहाँ भी अनियमितता देखें तुंरत विरोध दर्ज करें तभी व्यवस्था जिम्मेदार बनेगा ।

 


 

Comments

Popular posts from this blog

सम्राट अशोक युद्ध लड़े तो कलिंग हो गया और जब शांति के मार्ग पर चले तो पूरा एशिया बुद्धमय हो गया !

जदयू सोशल मीडिया सेल भागलपुर के संयोजक रविश रवि ने जारी किए प्रखंड संयोजक की सूची