रविश रवि जदयू सोशल मीडिया एवम आईटी सेल भागलपुर जिला के संयोजक बने

आज प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जिलाध्यक्ष श्री विपिन बिहार ने रविश रवि को जिला जदयू का सोशल मीडिया एवम आईटी सेल के जिला संयोजक का मनोनियन पत्र दिया । जानकारी हो को श्री रविश रवि पूर्व में युवा जदयू के प्रदेश महासचिव रह चुके हैं वर्तमान में जिला जदयू कमिटी में महासचिव हैं । 
मनोयन पत्र प्रमंडलीय कार्यक्रम प्रभारी श्री प्रहलाद सरकार जिला प्रवक्ता एवम मीडिया प्रभारी श्री शिशुपाल भारती ने सम्मलित रूप से दिया । श्री रविश रवि के इस नियुक्ति पर जिला महासचिव प्रदीप सिंह, युवा जिलाध्यक्ष रजनीकांत सिंह, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीपू कुमार,  नगर युवा अध्यक्ष सोमू राज, प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, मुनील, अभिषेक आदि ने बधाई दिया

Comments

Popular posts from this blog

सम्राट अशोक युद्ध लड़े तो कलिंग हो गया और जब शांति के मार्ग पर चले तो पूरा एशिया बुद्धमय हो गया !

जदयू सोशल मीडिया सेल भागलपुर के संयोजक रविश रवि ने जारी किए प्रखंड संयोजक की सूची

NH80 के रिपेयरिंग में शिकायत के बाद हुआ सुधार