सार्थक बदलाव एवं प्रतिनिधित्व के लिए पार्टी पर दबाब बनाए युवा - रविश रवि

नवनिर्माण संस्था के सहसंयोजक रविश रवि ने बिहार के युवाओं से आह्वान किया है कि -

"बिहार के युवा चाहे आप जिस भी पार्टी के लिए प्रचार करते हैं, जिस भी पार्टी में आपकी आस्था है या विचारधारा प्रभावित करती है जिस भी पार्टी को जीताने के लिए जोर लगाते हैं और पार्टी सत्ता में आने के बाद युवाओं और उसके जरूरत को नजरअंदाज करती है इससे अच्छा होता कि हम अपनी पार्टी के प्रचार के साथ - साथ प्रतिनिधित्व के लिए भी पार्टी पर दबाब बनाएं । टिकट युवाओं को ही मिले और प्रत्यासी युवा ही बने -

इससे युवा आवाज, नीतियां और नेतृत्व अधिक संख्या में संसद और विधानसभा पहुंचेगा तभी सार्थक बदलाव भी होगा । नहीं तो आप प्रचार के हथकंडा मात्र बन कर रहा जाइयेगा, बदलाव के वाहक नहीं ! 

 

Comments

Popular posts from this blog

श्री रविश रवि महासचिव बने

जदयू सोशल मीडिया सेल भागलपुर के संयोजक रविश रवि ने जारी किए प्रखंड संयोजक की सूची

NH80 के रिपेयरिंग में शिकायत के बाद हुआ सुधार