जिम्मेदार एवं कर्तव्यनिष्ठ को टिकट देने के लिए अपनी पार्टी पर दबाब बनाए कार्यकर्ता - रविश रवि

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नवनिर्माण के सहसंयोजक श्री रविश रवि ने भागलपुर जिले के विभिन्न पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं समर्थक से आह्वान किया है कि -

अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास चाहने वाले जागरूक राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं इस बार अपनी पार्टी पर जिम्मेदार एवं कर्तव्यनिष्ठ को ही टिकट देने का दबाब बनाएं । सिर्फ झंडा उठाना और नारा लगाना ही कार्यकर्ता का काम नहीं । पार्टी को अच्छे प्रत्यासी चुनने में भी मदद करें । विभिन्न माध्यमों से अपने पार्टी आलाकमान को अपने क्षेत्र के कर्तव्यनिष्ठ उम्मीदार की जानकारी दें  -

श्री रवि ने आगे कहा कि अच्छे लोग जीतेंगे तो स्थानीय स्तर पर विकास के कार्य अनवरत चलता रहेगा और कार्यकर्ता रूप में आपका भी सम्मान बना रहेगा एवं पार्टी का विश्वास कायम रहेगा -
                                         

                                        कर्तव्य निभाएं - देश बचाएं

 


 

Comments

Popular posts from this blog

सम्राट अशोक युद्ध लड़े तो कलिंग हो गया और जब शांति के मार्ग पर चले तो पूरा एशिया बुद्धमय हो गया !

जदयू सोशल मीडिया सेल भागलपुर के संयोजक रविश रवि ने जारी किए प्रखंड संयोजक की सूची

NH80 के रिपेयरिंग में शिकायत के बाद हुआ सुधार