बड़े मार्जिन से जीत रहे हैं विजय कुमार सिंह - रविश रवि

बिहार विधान परिषद् के 21, भागलपुर सह बांका स्थानीय प्राधिकार का चुनाव 4 अप्रैल को संपन्न हुआ । 7 प्रत्यासी में मुख्य रूप से 3 प्रत्यासी चर्चा में थे । बातचीत के क्रम में युवा जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव श्री रविश रवि ने बताया कि जदयू प्रत्यासी श्री विजय कुमार सिंह को भागलपुर और बांका के सभी पंचायत से अपार समर्थन मिला है । इनकी जीत सुनिश्चित है । श्री रवि ने दावा किया कि जदयू प्रत्यासी हर बूथ पर बढ़त लेंगे और जीत बड़े मार्जिन से होगी ।  

Comments

Popular posts from this blog

होगा हर समस्या का समाधान, बदलेगी नाथनगर की तस्वीर - रविश चंद्र रवि कुशवाहा

रविश रवि जदयू सोशल मीडिया एवम आईटी सेल भागलपुर जिला के संयोजक बने

श्री रविश रवि महासचिव बने