Posts

Showing posts from July, 2020

सबसे अलग है नवनिर्माण ! स्पष्ट उद्देश्य और जनहित सर्वोपरि ......

Image
नवनिर्माण संस्था की स्थापना  नेता जी सुभाष चन्द्र बोस  जी के जयंती के अवसर पर 23 जनवरी 2020 को जिले के प्रमुख लोगों द्वारा किया गया था | नवनिर्माण संस्था अंगिका को अष्टम सूचि में डलवाने के लिए मानव श्रृंखला हो या कोरोना महामारी के दौरान लोगों राहत पहुँचाने एवं जिले में जगह जगह एवं लगातार सेनेटायजिंग करवाने में संस्था की भूमिका अव्वल रही है | इसके अलावे संस्था के सदस्य भ्रष्टाचार सहित प्रशासनिक अनियमिता एवं सरकार के वादाखिलाफी के खिलाफ लगातार मुखर रहे हैं | नवनिर्माण बहुत कम समय में लोगों के दिलों एवं जनचर्चा में जगह बनाने में कामयाब रहा - संगठन का नाम   -    नवनिर्माण संगठन का  टैगलाईन – सेवा, संघर्ष और समाधान  संगठन का मुख्यालय   - भागलपुर संगठन का लक्ष्य - वर्तमान संसाधन में जन सहयोग से सामाजिक समस्या का समाधान  एवं न्यूनतम जरूरत की पूर्ति का प्रयास  संगठन का उद्देश्य- .    नागरिक के न्यूनतम जरूरत की पूर्ति के लिए संघर्ष एवं प्रयास .    नागरिक के अधिकार हनन होने से रोकना तथा उनके अधिकार में वृद्ध...

टीम नवनिर्माण की घोषणा, सीए संजीत कुमार संयोजक....

Image
आज नवनिर्माण संस्था के संस्थापक सदस्यों ने इशाकचक कार्यालय में बैठक कर नवनिर्माण टीम की घोषणा की | नवनिर्माण संस्था की स्थापना नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जयंती के अवसर पर 23 जनवरी 2020 को जिले के प्रमुख लोगों द्वारा किया गया था | कोरोना महामारी एवं लगातार लॉक डाउन के कारन टीम के नामों की घोषणा नहीं हो पाई थी इसके बाबजूद अंगिका को अष्टम सूचि में डलवाने के लिए मानव श्रृंखला हो या कोरोना महामारी के दौरान लोगों राहत पहुँचाने एवं जिले में जगह जगह एवं लगातार सेनेटायजिंग करवाने में संस्था की भूमिका अव्वल रही है | इसके अलावे संस्था के सदस्य भ्रष्टाचार सहित प्रशासनिक अनियमिता एवं सरकार के वादाखिलाफी के खिलाफ मुखर रहे हैं | नवनिर्माण बहुत कम समय में लोगों के दिलों एवं जनचर्चा में जगह बनाने में कामयाब हुआ है | प्रथम चरण में पदाधिकारियों का विवरण – संयोजक : सीए संजीत कुमार सलाहकार : श्री गणेश दत्त कुशवाहा, राजीव बनर्जी, जटाशंकर मिश्र सह संयोजक – रविश रवि (नाथनगर क्षेत्र), बाबुल विवेक (भागलपुर नगर क्षेत्र), निशु सिंह (जिला महिला विंग), रंजन सिंह (सुल्तानगंज क्षेत्र), पप्पू सिंह (अमरपुर) महा...

टीम नवनिर्माण के चौथे चरण की घोषणा

Image
आज टीम नवनिर्माण के चौथे चरण की घोषणा सहसंयोजक रविश रवि ने मुख्य कार्यालय ज्योति विहार, भागलपुर से किया - आपको ज्ञात हो कि हर सोमवार को नवनिर्माण के संस्थापक सदस्य टीम के नए पदाधिकारियों की घोषणा करते हैं । अभी टीम में अपने अपने क्षेत्र के दिग्गज को जगह मिल रहा है । नवनिर्माण सेवा, सृजन एवं समाधान के लिए समर्पित अंग क्षेत्र की अग्रणी संस्था है जिसका लक्ष्य - " वर्तमान संसाधन में सामाजिक समस्या का समाधान एवं न्यूनतम जरूरत की पूर्ति का प्रयास " चौथे चरण के पदाधिकारियों का विवरण - सलाहकार - श्री रामकिशोर महासचिव - अभिनव राठौड़, मनोज कुमार (अधिवक्ता), मनोरंजन कुमार सचिव - गौरव सिन्हा