टीम नवनिर्माण की घोषणा, सीए संजीत कुमार संयोजक....

आज नवनिर्माण संस्था के संस्थापक सदस्यों ने इशाकचक कार्यालय में बैठक कर नवनिर्माण टीम की घोषणा की | नवनिर्माण संस्था की स्थापना नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जयंती के अवसर पर 23 जनवरी 2020 को जिले के प्रमुख लोगों द्वारा किया गया था | कोरोना महामारी एवं लगातार लॉक डाउन के कारन टीम के नामों की घोषणा नहीं हो पाई थी इसके बाबजूद अंगिका को अष्टम सूचि में डलवाने के लिए मानव श्रृंखला हो या कोरोना महामारी के दौरान लोगों राहत पहुँचाने एवं जिले में जगह जगह एवं लगातार सेनेटायजिंग करवाने में संस्था की भूमिका अव्वल रही है | इसके अलावे संस्था के सदस्य भ्रष्टाचार सहित प्रशासनिक अनियमिता एवं सरकार के वादाखिलाफी के खिलाफ मुखर रहे हैं | नवनिर्माण बहुत कम समय में लोगों के दिलों एवं जनचर्चा में जगह बनाने में कामयाब हुआ है |

प्रथम चरण में पदाधिकारियों का विवरण –

संयोजक : सीए संजीत कुमार
सलाहकार : श्री गणेश दत्त कुशवाहा, राजीव बनर्जी, जटाशंकर मिश्र
सह संयोजक – रविश रवि (नाथनगर क्षेत्र), बाबुल विवेक (भागलपुर नगर क्षेत्र), निशु सिंह (जिला महिला विंग), रंजन सिंह (सुल्तानगंज क्षेत्र), पप्पू सिंह (अमरपुर)
महासचिव :अश्विनी पाण्डेय, मिहाज जफर, राहुल मुकेश, मनोज उपाध्याय
सचिव : प्रपुन प्रताप, रमण कुमार, जयकरण पासवान, राहुल झा

Comments

Popular posts from this blog

सम्राट अशोक युद्ध लड़े तो कलिंग हो गया और जब शांति के मार्ग पर चले तो पूरा एशिया बुद्धमय हो गया !

जदयू सोशल मीडिया सेल भागलपुर के संयोजक रविश रवि ने जारी किए प्रखंड संयोजक की सूची

रविश रवि जदयू सोशल मीडिया एवम आईटी सेल भागलपुर जिला के संयोजक बने