टीम नवनिर्माण के चौथे चरण की घोषणा

आज टीम नवनिर्माण के चौथे चरण की घोषणा सहसंयोजक रविश रवि ने मुख्य कार्यालय ज्योति विहार, भागलपुर से किया -
आपको ज्ञात हो कि हर सोमवार को नवनिर्माण के संस्थापक सदस्य टीम के नए पदाधिकारियों की घोषणा करते हैं ।
अभी टीम में अपने अपने क्षेत्र के दिग्गज को जगह मिल रहा है ।
नवनिर्माण सेवा, सृजन एवं समाधान के लिए समर्पित अंग क्षेत्र की अग्रणी संस्था है जिसका लक्ष्य - "वर्तमान संसाधन में सामाजिक समस्या का समाधान एवं न्यूनतम जरूरत की पूर्ति का प्रयास"
चौथे चरण के पदाधिकारियों का विवरण -
सलाहकार - श्री रामकिशोर
महासचिव - अभिनव राठौड़, मनोज कुमार (अधिवक्ता), मनोरंजन कुमार
सचिव - गौरव सिन्हा

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

श्री रविश रवि महासचिव बने

जदयू सोशल मीडिया सेल भागलपुर के संयोजक रविश रवि ने जारी किए प्रखंड संयोजक की सूची

NH80 के रिपेयरिंग में शिकायत के बाद हुआ सुधार