सबसे अलग है नवनिर्माण ! स्पष्ट उद्देश्य और जनहित सर्वोपरि ......

नवनिर्माण संस्था की स्थापना नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी के जयंती के अवसर पर 23 जनवरी 2020 को जिले के प्रमुख लोगों द्वारा किया गया था | नवनिर्माण संस्था अंगिका को अष्टम सूचि में डलवाने के लिए मानव श्रृंखला हो या कोरोना महामारी के दौरान लोगों राहत पहुँचाने एवं जिले में जगह जगह एवं लगातार सेनेटायजिंग करवाने में संस्था की भूमिका अव्वल रही है | इसके अलावे संस्था के सदस्य भ्रष्टाचार सहित प्रशासनिक अनियमिता एवं सरकार के वादाखिलाफी के खिलाफ लगातार मुखर रहे हैं | नवनिर्माण बहुत कम समय में लोगों के दिलों एवं जनचर्चा में जगह बनाने में कामयाब रहा -

संगठन का नाम  नवनिर्माण
संगठन का टैगलाईन – सेवा, संघर्ष और समाधान 
संगठन का मुख्यालय - भागलपुर
संगठन का लक्ष्य - वर्तमान संसाधन में जन सहयोग से सामाजिक समस्या का समाधान एवं न्यूनतम जरूरत की पूर्ति का प्रयास 

संगठन का उद्देश्य-
.  नागरिक के न्यूनतम जरूरत की पूर्ति के लिए संघर्ष एवं प्रयास
.  नागरिक के अधिकार हनन होने से रोकना तथा उनके अधिकार में वृद्धि का प्रयास करना
.  नागरिक को गुणवत्तापूर्ण सुविधा के लिए सरकार एवं संस्था को सलाह एवं सहयोग
.  नागरिक के जीवन स्तर उठाने, समृद्ध एवं सशक्त बनाने के लिए संघर्ष करना
नागरिक के जनहित योजना में हो रहे भ्रष्टाचार को रोकना एवं नागरिक को सजग करना 

क्रमशः ....


Comments

Popular posts from this blog

सम्राट अशोक युद्ध लड़े तो कलिंग हो गया और जब शांति के मार्ग पर चले तो पूरा एशिया बुद्धमय हो गया !

जदयू सोशल मीडिया सेल भागलपुर के संयोजक रविश रवि ने जारी किए प्रखंड संयोजक की सूची

NH80 के रिपेयरिंग में शिकायत के बाद हुआ सुधार