सम्राट अशोक युद्ध लड़े तो कलिंग हो गया और जब शांति के मार्ग पर चले तो पूरा एशिया बुद्धमय हो गया !

16 अप्रैल 2024, भागलपुर, बिहार : सम्राट अशोक युवा परिषद् बिहार के द्वारा अखंड भारत के निर्माता, राष्ट्र नायक चक्रवर्ती सम्राट अशोक की 2368वीं जयंती श्री रविश रवि के संयोजक एवम श्रीमती रोजी रानी जी के नेतृत्व में धूमधाम से मौर्या विवाह भवन, जीरो माईल, भागलपुर में मनाया गया। 
इस कार्यक्रम में शामिल सभी साथियों ने एक एक कर पुष्पांजलि अर्पित कर सम्राट अशोक के शौर्य और पराक्रम के साथ साथ सम्राट अशोक की धम्म नीति, लोकसमता की नीति, प्रकृति प्रेम, अखंड भारत का निर्माण और राष्ट्र को महान योगदान पर व्यापक चर्चा के साथ समाज के राजनीति चेतना एवम राजनीति भागीदारी पर भी चर्चा किया।कार्यक्रम में शामिल सभी साथियों ने इस तरह के आयोजन के लिए संयोजक को धन्यवाद दिया एवम आगे भी इस तरह का आयोजन होता रहे इसके लिए सभी ने सहमति जताई।
इस अवसर पर अमित कुशवाहा, अंजू कुशवाहा, चारु चंद्र कापरी, प्रदीप कुशवाहा, भवेश कुशवाहा, रितेश कुशवाहा, रवि कुशवाहा, पंकज कुशवाहा, चंदन कुमार, सुमित कुशवाहा, प्रदीप कुमार, चेतन राम कुशवाहा, विजय कुमार मंडल, राजकुमार कुशवाहा, मुकेश कुमार, किरण देवी, अंजना सिंह, आनंदी कुशवाहा, सार्थक भरत सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए ।

Comments

Popular posts from this blog

जदयू सोशल मीडिया सेल भागलपुर के संयोजक रविश रवि ने जारी किए प्रखंड संयोजक की सूची

NH80 के रिपेयरिंग में शिकायत के बाद हुआ सुधार