श्री रविश रवि महासचिव बने

आज जदयू भागलपुर द्वारा मौर्या विवाह भवन में जिला कार्यकारणी विस्तार कार्यक्रम आयोजित हुआ । जिसमें जिलाध्यक्ष श्री विपिन बिहारी सिंह के द्वारा जिला कार्यकारणी की घोषणा की गई । जिसमें सुल्तानगंज विधायक श्री ललित नारायण मंडल के द्वारा युवा जदयू के पूर्व महासचिव श्री रविश रवि को जिला महासचिव के दायित्व का पत्र एवम दुपट्टा देकर सम्मानित किया गया। इसके लिए श्री रविश रवि ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी में आस्था जताते हुए जिलाध्यक्ष सहित प्रदेश एवम राष्ट्रीय नेतृत्व को धन्यवाद दिया । श्री रविश रवि के जिला महासचिव बनने पर सबौर जदयू प्रखंड अध्यक्ष श्री ब्रजेश कुमार सिंह, मुनील यादव, अभिषेक यादव, विवेकानंद कुमार, प्रशांत कुमार आदि ने बधाई दिया ।

Comments

Popular posts from this blog

सम्राट अशोक युद्ध लड़े तो कलिंग हो गया और जब शांति के मार्ग पर चले तो पूरा एशिया बुद्धमय हो गया !

जदयू सोशल मीडिया सेल भागलपुर के संयोजक रविश रवि ने जारी किए प्रखंड संयोजक की सूची

NH80 के रिपेयरिंग में शिकायत के बाद हुआ सुधार