सबौर स्टेशन पर इंटरसिटी ट्रेन का विस्तार एवम ठहराव को लेकर रेल मंत्री एवम डीआरएम को पत्र

युवा जदयू के प्रदेश महासचिव श्री रविश रवि ने रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव और मंडल प्रबंधक, मालदा श्री यतेन्द्र कुमार को पत्र लिखकर "दानापुर - इंटरसिटी एक्सप्रेस (13401/13402) का विस्तार सबौर स्टेशन तक एवम साहेबगंज - दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (13235/13236) का ठहराव सबौर स्टेशन पर करने का आग्रह किया । 
इस पत्र में श्री रवि ने भागलपुर नगर का विस्तार सबौर के आसपास होने, घनी आबादी, सबौर का नगर पंचायत बनना, सबौर के 2 किलोमीटर के दायरे में कृषि विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज सह आईआईटी कैंपस, बीएड/एम एड कॉलेज, शासकीय कॉलेज के साथ साथ छोटे छोटे उद्योग एवम सरकारी/गैर सरकारी संस्थान का राज्य राजधानी से जुड़ाव होने में परेशानी की बात लिखे । 

Comments

Popular posts from this blog

सम्राट अशोक युद्ध लड़े तो कलिंग हो गया और जब शांति के मार्ग पर चले तो पूरा एशिया बुद्धमय हो गया !

जदयू सोशल मीडिया सेल भागलपुर के संयोजक रविश रवि ने जारी किए प्रखंड संयोजक की सूची

NH80 के रिपेयरिंग में शिकायत के बाद हुआ सुधार