अन्याय और गैरबराबरी के संघर्ष में युवाओं के मार्गदर्शक हैं बाबा साहेब - रविश रवि

आज 5 बजे शाम में जीरो माइल चौंक पर युवा जदयू के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सह बरारी पंचायत के मुखिया जयकरण पासवान के अध्यक्षता में  संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर  जयंती मनाया गया । जिसमें युवा जदयू के प्रदेश महासचिव रविश रवि, जिलाध्यक्ष सोमू राज, प्रखंड अध्यक्ष मुनिल यादव, वरिष्ठ जदयू नेता मुन्ना सिंह, प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश सिंह, पंचायती राज के जिला अध्यक्ष संजीत कुमार, प्रखंड उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार, नूतन सिन्हा, प्रशांत कुमार, प्रीतम राय, सुमन कुमार, नीलराज मौजूद थे। सभी कार्यकर्ता ने संकल्प पत्र के माध्यम से संकल्प लिया और माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के किए कार्यों पर भी चर्चा हुआ साथ ही बाबा साहेब अमर और जय भीम का नारा से जीरो माइल गूंज गया ।

Comments

Popular posts from this blog

सम्राट अशोक युद्ध लड़े तो कलिंग हो गया और जब शांति के मार्ग पर चले तो पूरा एशिया बुद्धमय हो गया !

जदयू सोशल मीडिया सेल भागलपुर के संयोजक रविश रवि ने जारी किए प्रखंड संयोजक की सूची

NH80 के रिपेयरिंग में शिकायत के बाद हुआ सुधार