Posts

होगा हर समस्या का समाधान, बदलेगी नाथनगर की तस्वीर - रविश चंद्र रवि कुशवाहा

Image
🌾 “नाथनगर का बेटा, नाथनगर का सेवक — अब नाथनगर बोलेगा विकास की भाषा” 🌾 भाइयों और बहनों, नाथनगर की मिट्टी में एक ऐसी खुशबू है जो मेहनत, संघर्ष और आत्मसम्मान से महकती है। यह वही धरती है जहाँ लोग सिर्फ सपने नहीं देखते, बल्कि उन सपनों को साकार करने के लिए अपने पसीने से इतिहास लिखते हैं। और आज इस धरती का सच्चा बेटा, रवीश चन्द्र रवि कुशवाहा, आपके सामने हाथ जोड़कर खड़ा है — आपका सेवक बनकर, आपका प्रतिनिधि बनकर, आपके हक की आवाज़ बनकर। ⸻ 🌟 रवीश जी कौन हैं? रवीश चन्द्र रवि कुशवाहा नाथनगर के उस परिवार से हैं, जिसने हमेशा “सेवा” को राजनीति से ऊपर रखा। उनका मकसद सत्ता नहीं, बल्कि समाज सेवा है। उनका संघर्ष इस बात का प्रमाण है कि साधारण पृष्ठभूमि से निकला व्यक्ति अगर ईमानदारी और संकल्प लेकर आगे बढ़े, तो वह पूरे क्षेत्र की दिशा बदल सकता है। उनका हर कदम जनता के लिए, हर निर्णय गाँव-गली की बेहतरी के लिए, और हर साँस नाथनगर की तरक्की के लिए है। ⸻ 💪 नाथनगर के विकास की नई सोच रवीश जी का विज़न स्पष्ट है — “नाथनगर का हर घर उजाला देखे, हर युवा को रोजगार मिले, हर किसान मुस्कुराए और हर माँ-बहन सुरक्...

जदयू मीडिया सेल के प्रखंड अध्यक्षों की घोषणा...

Image
मीडिया सेल जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष रविश रवि ने संगठन विस्तार के क्रम में प्रखंड अध्यक्षों की दूसरी सूची जारी कर रवि कुमार को सुल्तानगंज एवम चंदन कुमार राम को शाहकुंड का मीडिया सेल का प्रखंड अध्यक्ष मनोनित किया । मनोनियन के उपरांत रवि कुमार एवम चंदन कुमार राम ने मीडिया सेल के जिलाध्यक्ष रविश रवि, जदयू जिलाध्यक्ष विपिन बिहार सिंह, मीडिया सेल प्रदेश अध्यक्ष मनीष मंडल, प्रदेश नेतृत्व, राष्ट्रीय नेतृत्व एवम माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी  के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा की जो जिम्मेदारी हमें मिली है शत प्रतिशत उस पर खड़े उतरेंगे और जदयू टीम के साथ मिलकर एक बार फिर विधानसभा चुनाव में जदयू को बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनाने में पूर्ण योगदान देंगे । जदयू प्रदेश राजनीतिक सलाहकार सदस्य शिशुपाल भारती, जदयू प्रवक्ता शैलेंद्र सिंह तोमर, विधानसभा प्रभारी संजीव कुमार, युवा जदयू अध्यक्ष संतोष पटेल, सबौर बीस सूत्री अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, जदयू कार्यालय प्रभारी प्रदीप कुशवाहा, जिला महासचिव रोजी रानी, मीडिया सेल उपाध्यक्ष बालकृष्ण मोयल, अभिषेक यादव एवम मीडिया सेल के महाचिव दीनू कुम...

सम्राट अशोक युद्ध लड़े तो कलिंग हो गया और जब शांति के मार्ग पर चले तो पूरा एशिया बुद्धमय हो गया !

Image
16 अप्रैल 2024, भागलपुर, बिहार : सम्राट अशोक युवा परिषद् बिहार के द्वारा अखंड भारत के निर्माता, राष्ट्र नायक चक्रवर्ती सम्राट अशोक की 2368वीं जयंती श्री रविश रवि के संयोजक एवम श्रीमती रोजी रानी जी के नेतृत्व में धूमधाम से मौर्या विवाह भवन, जीरो माईल, भागलपुर में मनाया गया।  इस कार्यक्रम में शामिल सभी साथियों ने एक एक कर पुष्पांजलि अर्पित कर सम्राट अशोक के शौर्य और पराक्रम के साथ साथ सम्राट अशोक की धम्म नीति, लोकसमता की नीति, प्रकृति प्रेम, अखंड भारत का निर्माण और राष्ट्र को महान योगदान पर व्यापक चर्चा के साथ समाज के राजनीति चेतना एवम राजनीति भागीदारी पर भी चर्चा किया।कार्यक्रम में शामिल सभी साथियों ने इस तरह के आयोजन के लिए संयोजक को धन्यवाद दिया एवम आगे भी इस तरह का आयोजन होता रहे इसके लिए सभी ने सहमति जताई। इस अवसर पर अमित कुशवाहा, अंजू कुशवाहा, चारु चंद्र कापरी, प्रदीप कुशवाहा, भवेश कुशवाहा, रितेश कुशवाहा, रवि कुशवाहा, पंकज कुशवाहा, चंदन कुमार, सुमित कुशवाहा, प्रदीप कुमार, चेतन राम कुशवाहा, विजय कुमार मंडल, राजकुमार कुशवाहा, मुकेश कुमार, किरण देवी, अंजना सिंह, आनंदी...

जदयू सोशल मीडिया सेल भागलपुर के संयोजक रविश रवि ने जारी किए प्रखंड संयोजक की सूची

Image
जनता दल यूनाइटेड भागलपुर के सोशल मीडिया एवम आईटी सेल के संयोजक रविश रवि ने जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी शिशुपाल भारती एवम शिक्षा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष अनमोल शेखर की उपस्थिति में जदयू भागलपुर के सोशल मीडिया सहसंयोजक, महानगर संयोजक और प्रखंड संयोजक का सूची जारी किया । जिसमें सहसंयोजक श्री मुनील यादव को भागलपुर नगर से बालकृष्ण मोयल  सबौर से अभिषेक कुमार नाथनगर से मो. मोहसिन  जगदीशपुर से रमण शाह शाहकुंड से रामकिशोर मंडल सुल्तानगंज से मनिंदर कुमार संहौला से शैलेंद्र सिंह तोमर गोराडीह से बिहारी मंडल कहलगांव से अमित कुमार शुक्ला  पीरपैंती से संदीप आर्य  को सोशल मीडिया एवम आईटी सेल का प्रखंड संयोजक बनाया गया। सूची जारी करते हुए संयोजक रविश रवि ने कहा की माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के सुशासन और सामाजिक न्याय की नीति को जन जन पहुंचाने एवम जनता दल यूनाइटेड के कार्यक्रम से जनता को जोड़ने का काम करेगी सोसल मीडिया टीम । इसका विस्तार पंचायत एवम गांव स्तर तक होगा । जिला प्रवक्ता एवम मीडिया प्रभारी शिशुपाल भारती ने सोशल मीडिया में जदयू भागलपुर की लगातार...

रविश रवि जदयू सोशल मीडिया एवम आईटी सेल भागलपुर जिला के संयोजक बने

Image
आज प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जिलाध्यक्ष श्री विपिन बिहार ने रविश रवि को जिला जदयू का सोशल मीडिया एवम आईटी सेल के जिला संयोजक का मनोनियन पत्र दिया । जानकारी हो को श्री रविश रवि पूर्व में युवा जदयू के प्रदेश महासचिव रह चुके हैं वर्तमान में जिला जदयू कमिटी में महासचिव हैं ।  मनोयन पत्र प्रमंडलीय कार्यक्रम प्रभारी श्री प्रहलाद सरकार जिला प्रवक्ता एवम मीडिया प्रभारी श्री शिशुपाल भारती ने सम्मलित रूप से दिया । श्री रविश रवि के इस नियुक्ति पर जिला महासचिव प्रदीप सिंह, युवा जिलाध्यक्ष रजनीकांत सिंह, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीपू कुमार,  नगर युवा अध्यक्ष सोमू राज, प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, मुनील, अभिषेक आदि ने बधाई दिया