Posts

Showing posts from October, 2023

जदयू सोशल मीडिया सेल भागलपुर के संयोजक रविश रवि ने जारी किए प्रखंड संयोजक की सूची

Image
जनता दल यूनाइटेड भागलपुर के सोशल मीडिया एवम आईटी सेल के संयोजक रविश रवि ने जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी शिशुपाल भारती एवम शिक्षा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष अनमोल शेखर की उपस्थिति में जदयू भागलपुर के सोशल मीडिया सहसंयोजक, महानगर संयोजक और प्रखंड संयोजक का सूची जारी किया । जिसमें सहसंयोजक श्री मुनील यादव को भागलपुर नगर से बालकृष्ण मोयल  सबौर से अभिषेक कुमार नाथनगर से मो. मोहसिन  जगदीशपुर से रमण शाह शाहकुंड से रामकिशोर मंडल सुल्तानगंज से मनिंदर कुमार संहौला से शैलेंद्र सिंह तोमर गोराडीह से बिहारी मंडल कहलगांव से अमित कुमार शुक्ला  पीरपैंती से संदीप आर्य  को सोशल मीडिया एवम आईटी सेल का प्रखंड संयोजक बनाया गया। सूची जारी करते हुए संयोजक रविश रवि ने कहा की माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के सुशासन और सामाजिक न्याय की नीति को जन जन पहुंचाने एवम जनता दल यूनाइटेड के कार्यक्रम से जनता को जोड़ने का काम करेगी सोसल मीडिया टीम । इसका विस्तार पंचायत एवम गांव स्तर तक होगा । जिला प्रवक्ता एवम मीडिया प्रभारी शिशुपाल भारती ने सोशल मीडिया में जदयू भागलपुर की लगातार...

रविश रवि जदयू सोशल मीडिया एवम आईटी सेल भागलपुर जिला के संयोजक बने

Image
आज प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जिलाध्यक्ष श्री विपिन बिहार ने रविश रवि को जिला जदयू का सोशल मीडिया एवम आईटी सेल के जिला संयोजक का मनोनियन पत्र दिया । जानकारी हो को श्री रविश रवि पूर्व में युवा जदयू के प्रदेश महासचिव रह चुके हैं वर्तमान में जिला जदयू कमिटी में महासचिव हैं ।  मनोयन पत्र प्रमंडलीय कार्यक्रम प्रभारी श्री प्रहलाद सरकार जिला प्रवक्ता एवम मीडिया प्रभारी श्री शिशुपाल भारती ने सम्मलित रूप से दिया । श्री रविश रवि के इस नियुक्ति पर जिला महासचिव प्रदीप सिंह, युवा जिलाध्यक्ष रजनीकांत सिंह, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीपू कुमार,  नगर युवा अध्यक्ष सोमू राज, प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, मुनील, अभिषेक आदि ने बधाई दिया