Posts

Showing posts from October, 2025

होगा हर समस्या का समाधान, बदलेगी नाथनगर की तस्वीर - रविश चंद्र रवि कुशवाहा

Image
🌾 “नाथनगर का बेटा, नाथनगर का सेवक — अब नाथनगर बोलेगा विकास की भाषा” 🌾 भाइयों और बहनों, नाथनगर की मिट्टी में एक ऐसी खुशबू है जो मेहनत, संघर्ष और आत्मसम्मान से महकती है। यह वही धरती है जहाँ लोग सिर्फ सपने नहीं देखते, बल्कि उन सपनों को साकार करने के लिए अपने पसीने से इतिहास लिखते हैं। और आज इस धरती का सच्चा बेटा, रवीश चन्द्र रवि कुशवाहा, आपके सामने हाथ जोड़कर खड़ा है — आपका सेवक बनकर, आपका प्रतिनिधि बनकर, आपके हक की आवाज़ बनकर। ⸻ 🌟 रवीश जी कौन हैं? रवीश चन्द्र रवि कुशवाहा नाथनगर के उस परिवार से हैं, जिसने हमेशा “सेवा” को राजनीति से ऊपर रखा। उनका मकसद सत्ता नहीं, बल्कि समाज सेवा है। उनका संघर्ष इस बात का प्रमाण है कि साधारण पृष्ठभूमि से निकला व्यक्ति अगर ईमानदारी और संकल्प लेकर आगे बढ़े, तो वह पूरे क्षेत्र की दिशा बदल सकता है। उनका हर कदम जनता के लिए, हर निर्णय गाँव-गली की बेहतरी के लिए, और हर साँस नाथनगर की तरक्की के लिए है। ⸻ 💪 नाथनगर के विकास की नई सोच रवीश जी का विज़न स्पष्ट है — “नाथनगर का हर घर उजाला देखे, हर युवा को रोजगार मिले, हर किसान मुस्कुराए और हर माँ-बहन सुरक्...