अंग समृद्धि के अभियान के तहत सबौर के रविश भागलपुर में रोजगार के साथ साथ विषमुक्त एवं पोषणयुक्त कृषि उत्पाद उपलब्ध करवा रहे हैं
मिलावटयुक्त एवं स्वास्थ्य को नुकसानदेह उत्पाद का बाजार में भीड़ देखकर लॉकडाउन में गांव लौटे युवाओं को काम देने, उपभोक्ता को शुद्ध एवं पोषणयुक्त उत्पाद उपलब्ध करवाने को बनाया अंग समृद्धि, कई लोगों को दिया रोजगार दिया - कोल्हू तेल के नए तरीकों कोल्ड प्रोसेस को स्थानीय स्तर पर चलन में लाया, बैल की जगह मशीन चलाने को बिजली का लिया सहारा - कोल्ड प्रोसेस से सरसों पेराई से निकला तेल होता ठंडा, पौष्टिकता बरकरार रखने को लकड़ी की फ्रेमिंग एवं मूसल का होता है इस्तेमाल, ओमेगा-3 बरकरार रहता है - लॉक डाउन में लौटे प्रवासी एवं हुए बेरोजगार को सत्तू, बेसन, फिनाइल, दालमोट, मशरूम, अगरबत्ती आदि के उत्पादन से जोड़ा - कृषि उत्पाद श्रृंखला अंग समृद्धि एप के माध्यम से भागलपुर के चप्पे-चप्पे में हो रही होम डिलीवरी, लगातार बढ़ती जा रही मांग - सबौर भागलपुर के रविश के एग्री प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन डिमांड बढ़ी, तो एप के माध्यम से देशी प्रोडक्ट को दिया परवाज - रविश ने बताया जल्द ही केला चिप्स, मखाना, मसाले, मल्टीग्रेन पौष्टिक आटा सहित अन्य कृषि उत्पादन से सैकड़ों लोगों को रोजगार से जोड़ा जाएगा । - इनका उद्देश्य किसान